किसी भी सर्च इंजन पर फाइंड की जाने वाली इन्फॉर्मेशन कीवर्ड कहलाती है।
कीवर्ड के प्रकार -Types of keywords
कीवर्ड तीन प्रकार के होते हैं।
1. वन वर्ड कीवर्ड/ One Word Keyword
जब भी हम किसी भी सर्च इंजन पर कोई इनफार्मेशन एक वर्ड में फाइंड करते हैं उसे वन वर्ड कीवर्ड कहते हैं जैसे कि (Shoes)
हमने केवल (Shoes) वर्ड का इस्तेमाल किया है जो की अपने आप में वन वर्ड कीवर्ड कहलायेगा।
2. शॉर्ट टेल कीवर्ड/ Short Tail Keyword
किसी भी सर्च इंजन पर दो या दो से अधिक शब्दों में फाइंड की जाने वाली इनफार्मेशन शार्ट टेल कीवर्ड कहलाती है जैसे कि
Example 1. Government Job
Example 2. Digital Marketing Service
3. लॉन्ग टेल कीवर्ड- Long Tail Keyword
किसी सर्च इंजन पर फाइंड किये जाने वाला लॉन्ग टेल कीवर्ड 3 या 3 से ज्यादा words से बना एक sentence होता है। जैसेकि
Example-1. Digital Marketing Course Full Details in Hindi
Example 2. AC Reapir Service in Delhi
कीवर्ड का उपयोग- Use of Keywords
जब भी कोई यूजर सर्च इंजन पर आकरअलग- अलग तरह की अलग- अलग उपयोग के लिए इनफार्मेशन फाइंड करता है। जैसे कि कोई विस्तृत जानकारी लेने के लिए या कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने के लिए या कोई लोकेशन फाइंड करने के लिए तो इन सभी कीवर्ड्स को अलग- अलग नाम से जाना जाता है।
Informatinal Keywords
जब कोई यूजर किसी भी तरह की जानकरी google से प्राप्त करना चाहता है तो वह information प्राप्त करने के लिए search engine में कोई keyword टाइप करता है। वो कीवर्ड इन्फ़ोर्मेशनल कीवर्ड कहलाता है। जैसे-
Exam में सफलता कैसे प्राप्त करें।